24 HNBC News
24hnbc चार बार सांसद रहे आदिवासी नेता पोटाई अब नहीं रहे
Wednesday, 08 Mar 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
रायपुर / बिलासपुर, 9 मार्च 2023। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल कांकेर लोकसभा सीट से चार बार भाजपा के सांसद रहे आदिवासी नेता सोहन पोटाई जिंदगी की जंग हार गए । एम्स में उनका इलाज चल रहा था 9 मार्च को सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली वो कैंसर पेसेंट थे। पोटाई 1998 में भाजपा से पहली बार सांसद चुने गए. इसके बाद 1999, 2004 और 2009 में उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ा और कांकेर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। हालांकि जून 2016 में पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में उन्हें निलंबित कर दिया गया, इसके बाद वे सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे। पोटाई ने समाज शास्त्र से एम.ए. तक शिक्षा ग्रहण की थी. उनकी पत्नी का नाम मिनी पोटाई है. उनकी एक बेटी और एक बेटा है.