24 HNBC News
24hnbc समान्य सभा की बैठक में पानी,बिजली,सड़क का मुद्दा छाया रहा,सभापति गौरहा ने ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों को दिए निर्देश
Saturday, 04 Mar 2023 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर,4 मार्च 2023 । जिला पंचायत में 1 मार्च को सामान्य सभा की बैठक हुई बैठक में कई मुद्दों,मांगों और समस्याओं को लेकर विभागों से चर्चा हुई, बैठक में मुख्य रूप से सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य,कृषि और शिक्षा विभाग का मुद्दा उठाया गया, l जिला सभापति अंकित गौरहा ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता और गंभीरता से रखते हुए निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
लोकनिर्माण विभाग द्वारा पौंसरा और हरदीकला में बना‌ई गई जर्जर सड़क का मुद्दा सदन में गूंजा जिला सभापति ने भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग की साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत उरतुम से लगरा की सड़क के मरम्मत के लिए डीएम‌एफ से राशि स्वीकृत कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
सभापति के प्रयास से जल संसाधन विभाग के अंतर्गत पौंसरा-सेमरताल माइनर में साफ सफाई की गई है एवं लगरा एनीकेट में मेड़ बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा गया है व लगरा उरतुम के जर्जर गेट का मरम्मत कार्य भी जल्द ही पूर्ण हो जायेगा ।
शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि लिमतरी प्राथमिक शाला में शिक्षक निर्धारित समय में स्कूल नहीं पहुंच रहें हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है,ग्राम बसिया में हेडमास्टर और शिक्षकों की कमी के साथ एक अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की बात भी कही।
स्वास्थ्य विभाग से संबंधित पौंसरा उप-स्वास्थ्य केन्द्र में नर्स की कमी और हरदीकला उप-स्वास्थ्य केन्द्र में मेडिसिन रूम की आवश्यकता की बात भी कही। लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से जिला सभापति अंकित गौरहा ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के बैमा, नगोई, पौंसरा, परसाही, ढेका, बसिया, लगरा, हरदीकला, मानिकपुर, सिलपहरी, धुमा फरहदा ग्राम पंचायतों में बिगड़े हुए नलों की त्वरित मरम्मत की बात कही
विद्युत विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैमा स्कूल से ट्रांसफार्मर को हटाने,ग्राम पंचायत नगो‌ई, हरदीकला,धुमा कोरमी में जर्जर खंभे बदलने के निर्देश दिए,परसाही,खैरा लिमतरी,बसिया में नये ट्रासंफार्मर लगाने को निर्देशित किए इसके साथ ही सिलपहरी और पोड़ी (स), नगरौड़ी में केबल व पेनल बदलने की बात भी कही।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा के प्रयास से उद्यान अधिक्षक माखनलाल परस्ते के द्वारा राज्यपोषित पोषण योजना में अनियमितता की गई थी जांच के बाद 10 हजार की राशि राज्य शासन के खाते में जमा कराई गई।