24 HNBC News
24hnbc छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में केवल ओएसडी कैसे जिम्मेदार, फिर से उठी जांच की मांग
Tuesday, 28 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 1 मार्च 2023। दिल्ली राज्य के आबकारी मंत्री के सीबीआई हिरासत में जाने के बाद छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला दोबारा चर्चा में आ गया है। मांग उठ रही है कि वर्ष 2019 में दर्ज की गई शिकायत जिसके आधार पर आबकारी विभाग में ओएसडी रहे समुंद्र सिंह की गिरफ्तारी हुई थी उसकी जांच का दायरा केवल संविदा वाले अधिकारी तक कैसे रहा। ईओडब्ल्यू ने बताया था कि कुल घोटाला 5000 करोड़ का हुआ। कांग्रेस के ही नेता नितिन भंसाली ने मुख्यमंत्री को शिकायत और दस्तावेजों का पुलिंदा थमाया था। बताया जाता है कि सरकार बदलते ही समुद्र सिंह अपना इस्तीफा देकर नदारद हो गए थे। वे भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल में से नव वर्ष तक संविदा नियुक्ति पर थे। उन्होंने लिकल पॉलिसी, शराब बिक्री, प्रॉफिट मार्जिन में ठेकेदारों को लाभ करा कर कर चोरी तक की निम्न श्रेणी की शराब को आई एम एफ एल कैटेगरी में रखवा कर खूब लाभ कमाया। अब प्रश्न उठ रहा है कि 5000 करोड़ का घोटाला अकेले ओएसडी ने कैसे कर लिया पर कभी भी जांच इससे आगे नहीं बढ़ी। वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में दोबारा यह मांग जोर पकड़ रही है कि यदि दिल्ली का शराब घोटाला मंत्री की सरपरस्ती में हुआ तो छत्तीसगढ़ में मंत्री बेदाग कैसे हो गया जांच तो होनी ही चाहिए। 
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र शुरू है देखने लायक होगा कि आबकारी घोटाला विधानसभा के शून्य काल में उठाया जाएगा या. ....?