24 HNBC News
24hnbc महिला दिवस का रंग रहेगा फीका, फिर भी एनजीओ की हो रही राजनीति
Friday, 24 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 25 फरवरी 2023। इस बार महिला दिवस का रंग फीका रहने वाला है क्योंकि महिला दिवस पर होली का रंग चढ़ा रहेगा, सीधा अर्थ है महिला दिवस के कार्यक्रम होली के पहले या होली के बाद रखे जाएंगे। शहर में गिने-चुने विश्वसनीय संस्थाएं हैं जिनके कार्यक्रमों पर संदेह की गुंजाइश नहीं है उलट इस बार जो सूचनाएं प्राप्त हो रही है वे पंचायत स्तर पर महिला दिवस के पर्दे में गहरी ठेकेदारी की ओर इशारा कर रही है। पता चला है कि राज्य शासन के दो विभाग पहला महिला बाल विकास और दूसरा जंगल में एक अनजान एनजीओ जिसके पीछे जंगल के दुईधर्मी ठेकेदार के स्पॉन्सर की बुद्धि चल रही है द्वारा इस दिवस पर कुछ इस तरह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है की एक वर्ग विशेष के अधिकारी को खुश करके विभागीय ठेकेदारी में लंबा काम लिया जाए। कम लोग ही जानते हैं की बिलासपुर का जंगल विभाग पूर्व में भी एनजीओ को उपकृत करने में पीछे नहीं रहा है। एक डीएफओ ने तो यति मानव के खोज के नाम पर एनजीओ को लाखों रुपए दे दिया था जो विभाग शेर और बाघ के पदचिन्ह नहीं ढूंढ पाता वहां यति मानव की खोज और उसके लिए फंडिंग भी हो गई इसी तरह कुछ राजनीतिक दल से जुड़े एनजीओ या ऐसा एनजीओ जिसका पदाधिकारी किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य है को भी समाज कल्याण विभाग ने खूब आगे बढ़ाया। इस महिला दिवस के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों का आयोजक कौन हैं इस पर इंटेलिजेंस की भी नजर रखी हुई है।