24 HNBC News
24hnbc ईडी के बाद एनसीबी का कब होगा उपयोग कांग्रेसी नेता कर रहे कटाक्ष
Tuesday, 21 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 22 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय जांच एजेंसियों को इन दिनों की तरह मजाक में लिया जा रहा है का एक उदाहरण तब मिला जब कांग्रेसी नेताओं ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो एनसीबी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य में दफ्तर खुलने के बाद एक यह एजेंसी भी खाली बैठी है मंत्री महोदय इसे भी आजमा ले कहने का आशय यह है कि इन दिनों इस तरह की कुछ मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि गैर भाजपा शासित राज्यों में कहां-कहां ईडी, आईटी, सीबीआई की पड़ताल सूची में कितने नाम है और कब इनका उपयोग कहां करना है ऐसे में रायपुर स्थित एनसीबी का दफ्तर फिलहाल काम की तलाश में है। नेताओं का कहना है कि महाराष्ट्र की राजनीति में तो एनसीबी का खूब उपयोग हुआ था ऐसे में चुनाव के पूर्व मंत्री महोदय अपने इस ट्रंप कार्ड को कब खेलना शुरू करेंगे।