24 HNBC News
24hnbc आप की पार्टी के द्वारा सविधान दिवस मनाया
Friday, 27 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

छत्तीसगढ़/ कोरबा। आम आदमी पार्टी विधानसभा विधानसभा कटघोरा भारत का संविधान उद्देशिका हम भारत के लोग एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की संता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब के व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुत्व बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प होकर अपनी संविधान सभा में आज 26 नवंबर 1949 ई में गौरा विधानसभा कटघोरा विधानसभा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता प्रकाश दास महंत हीरामणि लखन दास महंत व कार्यकर्ता द्वारा संविधान दिवस की चर्चा के साथ संविधान दिवस मनाया गया।