24 HNBC News
24hnbc राधा परिसर आवासीय सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 19 फरवरी तक
Tuesday, 14 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 15 फरवरी 2023। राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग छ.ग. के निर्देशानुसार राधा परिसर आवासीय सहकारी समिति मर्यादित मोपका की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 19 फरवरी तक लिखित में संस्था कार्यालय में मनीष कुुमार दुबे को प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर सदस्यता सूची का अंतिम प्रकाशन 20 फरवरी को सवेरे 11 बजे किया जाएगा।