24 HNBC News
24hnbc शिशु भवन अस्पताल में लापरवाही से इलाज की शिकायत पर सीएचएमओ ने टीम गठन कर मांगा सात दिवस में जवाब
Sunday, 12 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 13 फरवरी 2023 । शिशु भवन अस्पताल संचालक के खिलाफ लापरवाही से इलाज से हाथ पर इंफेक्शन फैलने के मामले पर 5 सदस्य टीम की जांच दल गठित किया गया । जो अस्पताल में जाकर जांच करके अपनी रिपोर्ट विभाग के उच्च अधिकारी के समक्ष सात दिवस में प्रस्तुत करेंगे। विगत कुछ दिनों पहले पीड़ित परिवार से शिकायतकर्ता अमित कुमार महिपाल ने मध्य नगरी चौक बिलासपुर में स्थित शिशु भवन अस्पताल के संचालक डॉ श्रीकांत गिरी एवं कर्मचारी के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था जिस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत किया है।
 
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी भतीजी कु. स्वेता खांडेल उम्र 5 वर्ष के पैर में समस्या होने के कारण इलाज हेतु मध्य नगरी चौक बिलासपुर में स्थित शिशु भवन डॉक्टर श्रीकांत गिरी के अस्पताल में दिनाँक 20 जनवरी 2023 को भर्ती किया गया था जहां पर उसका लगभग 10 दिनों तक इलाज किया गया। बताया जाता है कि उक्त अवधि पर अस्पताल में लापरवाही पूर्वक इलाज होने के कारण मासूम बच्ची के दाहिने हाथ में इंफेक्शन हो गया। आरोप है कि जिस जगह पर इंफेक्शन हुआ वहा पर नीडल लगाया गया था। इस तरह से लापरवाही बरतने के कारण दाहिने हाथ पर इंफेक्शन होने का कारण बताया जा रहा है। मासूम बच्ची के उस हाथ को काटने की स्थिति बन गई है। अस्पताल संचालक डॉक्टर गिरी ने दिनांक 30 जनवरी 2023 पीड़ित बच्ची को रायपुर एम्स अस्पताल में रिफर कर दिया मामले को लेकर दैनिक समाचारो पत्रो ने प्रमुखता से खबर को प्रकाशित किया था। जिसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और 5 सदस्य टीम का जांच दल गठित किया है। जिसमे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दास, डॉक्टर मनीष श्रीवास्तव, एवं 3 सदस्य डीएचओ से उक्त जांच में शामिल रहेंगे और 1 सप्ताह के अंदर जांच पूरी करके अपना जांच प्रतिवेदन विभाग के उच्च अधिकारी के समक्ष देंगे।