24hnbc बनर्जी का भूत रूप बदल कर फिर निकला ठगी पर
Wednesday, 08 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 9 फरवरी 2023। मोपका क्षेत्र के दर्जनों खसरे ब्लैक लिस्टेड हैं ये वे खसरे हैं जिनमें स्थित जमीन के टुकड़ों की खरीदी बिक्री रजिस्ट्री, नामांतरण नहीं कराया जा सकता पर होता रहता है। हाल ही में शहर के कुछ आम नागरिकों ने कलेक्टर के पास गुहार लगाई बताया किस तरह शहर की सबसे पुरानी सहकारी समिति उन्हें लूटने में लगी है। अवैध कॉलोनाइजर दलाल शहर में रूप बदलकर जमीनों की गड़बड़झाला करते रहते हैं। कुछ समझदार लोगों ने अब सहकारिता क्षेत्र में घुसकर इसी तरह के कामों को अंजाम देना शुरू किया है।
शहर की सबसे पुरानी सहकारी समिति जो एक बंगाली रेलवे कर्मचारी ने शुरू की उसे राजस्व विभाग और मोपका क्षेत्र के लोग बनर्जी के नाम से जानते हैं पता चला है कि इस समिति के परिसमापक अधिकारी के बैठने के बाद गुपचुप तरीके से चुनाव हुए जिसे आम सूचना चुनाव स्थान परिवर्तन सदस्य को सूचना देने में अपने पराए का भेदभाव करके ऐसे लोग समिति के पदाधिकारी बन गए जो जमीन के काले पीले को अच्छे से समझते हैं। इस धंधे से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जब सहकारी समिति का परिसमापक अधिकारी बैठा था तब एक खेल खूब चला और मिल बांटकर पैसे भी खड़े किए गए खेल यह था कि पूर्व में समिति के पदाधिकारियों ने जो भूमि का टुकड़ा बेचा था वह ढूंढने पर भी धारक को मिलता नहीं था । धारक ने परिसमापक अधिकारी से संपर्क किया उसमें नए नेताओं के पास भेज दिया धारक को समिति के नए नेता ने बड़ी ईमानदारी से समझाया इस टुकड़े के मिलने की संभावना नगण्य है बेहतर होगा अपना प्लाट वापस समिति को दे दो, जिस व्यक्ति को भूमि का टुकड़ा मिल ही नहीं रहा उसे यह राहत बड़ी लगी दूसरा कदम समिति के नेताओं को उठाना था मिलीभगत के साथ भूमि के कागज के लिए जमीन फिट कर दी गई और आज के वर्तमान मूल्य से कुछ सौ रुपए कम पर नए ग्राहक को बेच दी गई बताते हैं समिति के सदस्य पूर्व परिसमापक अधिकारी को प्रति वर्ग फुट कई सौ रुपए का लाभ हुआ सूत्र यह भी बताते हैं कि लगभग 7 से 8 प्लाट इसी तरह गुमे वापस किए गए फर्जी तरीके से बिठाले गए और फिर भेज दिए गए इस तरह वर्तमान जिला कलेक्टर के सामने आम नागरिकों ने समिति के पदाधिकारियों पर जो आरोप लगाए हैं उनमें सच्चाई है।