24 HNBC News
24hnbc इंडस और इंफ्राटेल का होगा विलय
Friday, 27 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

जल्द ही एक बड़ी मोबाइल टावर कंपनी अस्तित्व में आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय इंफ्राटेल और इंडस टावर के विलय की प्रक्रिया पूरी हो गई है। शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक, विलय के तहत वोडाफोन आइडिया को इंडस टावर में 11.15 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 3,760.1 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। नई कंपनी के प्रवर्तक के रूप में वोडाफोन समूह की हिस्सेदारी 28.12 फीसदी होगी, जबकि एयरटेल समूह की हिस्सेदारी करीब 36.7 फीसदी होगी। इस संदर्भ में भारती इंफ्राटेल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि, 'निदेशक मंडल ने 10-10 रुपये के 757,821,804 इक्विटी शेयर वोडाफोन समूह तथा 10-10 रुपये के 87,506,900 इक्विटी शेयर पीएस एशिया होल्डिंग इनवेस्टमेंट्स (मॉरीशस) लिमिटेड (प्रोविडेंस) को आवंटित किए जो क्रमश: 28.12 फीसदी और 3.25 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर हैं।'