24hnbc अबकी बार आरबीआई ने बजाई
Tuesday, 07 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 8 फरवरी 2023। मध्यम वर्ग के लिए इनकम टैक्स में छूट के बाद एक और बड़ी खुशखबरी आई है अब वह देश के विकास के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा सहयोग प्राइवेट सेक्टर के पीएम को दे सकेगा। पीएम के आरबीआई ने रेपोरेट में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है । इस फाइनेंशियल ईयर में छठवीं बार रेपोरेट बढ़ा है। 4% से अब यह बढ़ते बढ़ते 6.50% पर है। यदि किसी भी व्यक्ति ने मकान बनाने के लिए 30 लाख रुपए 20 साल के लिए लोन लिया है तब वह पिछले महीने 22722 रुपए की ईएमआई चुका रहा था अब 27379 रुपए अतिरिक्त झुक आएगा अर्थात 4697 रुपए ज्यादा इसे मध्यम वर्ग की वाट लगाना, छाती पर मूंग दर देना विशेष स्थान पर प्याज काट देना भैया मेरी तो बज गई और भक्तों के लिए आज शाम को घर के बाहर निकल कर दीया जलाने वाली बात है। निजी क्षेत्र के सीएम ने एक बार फिर से अपनी मित्रता नहीं भाई लोक की कमर तोड़ कर बताइए।