24hnbc नक्शा बटांकन, अभिलेख दुरूस्तीकरण, राजस्व वसूली सहित विभिन्न प्रकरणों को शीघ्रता से निराकृत करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
Tuesday, 07 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 08 फरवरी 2023। कलेक्टर ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने पटवारियों को मुख्यालय में नियमित उपस्थिति के साथ ही लंबित अविवादित-विवादित बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन, नक्शा बटांकन, व्यपवर्तन, अभिलेख दुरूस्तीकरण, राजस्व वसूली सहित विभिन्न प्रकरणों को अभियान चलाकर शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अविवादित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारियों से एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्राप्त करने और एक माह के भीतर निराकरण करने तहसीलदारों को निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों द्वारा विवादित नामांतरण प्रकरण 10 दिन के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पुराने अपंजीकृत राजस्व प्रकरणों को ई-कोर्ट में 15 फरवरी 2023 तक पंजीयन कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर कर लें। राजस्व निरीक्षक और पटवारी मिलकर सर्वे कार्य कर भूमि की जानकारी दें ताकि 7500 वर्गफुट तक भूमि आबंटन और भूमि व्यवस्थापन का कार्य शीघ्र किया जा सके। उन्होंने कहा कि 7500 वर्गफुट से अधिक भूमि व्यवस्थापन के प्रकरण राज्य शासन को भेजा जाएगा। स्लम क्षेत्र पर निर्धारित शुल्क अदा करने पर पट्टा जारी किया जाएगा और जो हितग्राही निर्धारित शुल्क अदा नहीं करेंगे, उनको पट्टा जारी नहीं किया जाएगा। उन्होंने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा अपात्र पाए जाने पर, अपात्र होने के कारणों का स्पष्ट उल्लेख करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व परिपत्र पुस्तक (आरबीसी) 6-4 के प्रकरणों की जांच उपरांत पीड़ित परिजनों को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए अभियान चलाने तथा कक्षावार दर्ज बच्चों की संख्या की जानकारी तहसीलवार तैयार कर प्रमाण पत्र बनाने तथा जिन बच्चों के पास राजस्व अभिलेख नहीं है, उनसे ग्राम सभा से प्रस्ताव लेकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नक्शों के जियोरेफरेसिंग के लिए अनडिस्पुटेड पाइंट के चयन संबंधित प्रकरण में राजस्व निरीक्षकों को मौके पर नक्शा ले जाकर स्थान चिन्हांकित कर कार्य करने कहा। बैठक में अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर अनुविभागीय अधिकारी पेन्ड्रारोड सहित सभी डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।