24 HNBC News
24hnbc टीवी मरीजों की सहायता करेंगे निक्षय मित्र
Sunday, 05 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार  -
बिलासपुर, 06 फरवरी 2023। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान नि-क्षय 2.0 चलाया जा रहा है, जिससे वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन किया जा सके। अभियान अंतर्गत टीबी मरीजों का इलाज पूर्ण होने तक अतिरिक्त पोषण आहार, जांच की सुविधा एवं रोजगार मूलक सहायता दिये जाने हेतु नि-क्षय मित्र बनाया जाएगा। टीबी मरीजों को उपचार के दौरान अतिरिक्त सहायता प्रदान करने वाले दानदाताओं को निक्षय मित्र के रूप में अनुबंधित कर निक्षय पोर्टल में पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए जिले में संचालित समस्त विभागों में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, गैर सरकारी संगठनों, औद्योगिक संस्थानों आदि को निक्षय मित्र बनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा ताकि अभियान का सफलतापूर्वक संचालन कर जिले को टीबी मुक्त किया जा सके। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला क्षय अधिकारी एवं जिला समन्वयक के दूरभाष नं. 98279-02838 पर संपर्क किया जा सकता है।