24hnbc क्या कारण है जिले मे सबसे ज्यादा मामला पलारी मे लंबित
Thursday, 02 Feb 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बलौदाबाजार, 3 फरवरी 2023। जिले के ग्रामीण जन और आम नागरिक जनदर्शन में कलेक्टर से सीधे मिलकर अपनी समस्याओं को बेझिझक रख रहे हैं। कलेक्टर भी जनदर्शन में पहुंचने वाले सभी ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं सहित सभी आमनागरिकों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर यथासंभव त्वरित निराकरण करते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दे रहें हैं। किन्तु विभाग द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किये जाने से की शिकायत की प्रकरण लंबित बनी हुई रहती है जी हम बात कर रहे है जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी तहसील मे जहाँ राजस्व के मामले 31जनवरी की स्थिति मे पुरे जिले मे से सबसे ज्यादा है।
मुख्य मंत्री द्वारा भेट मुलाक़ात मे साफ तौर पर स्पष्ट कहा गया है की जिले मे राजस्व मामले लंबित है तो कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। राजस्व मामले जैसे खाता बंटवारा, नामांतरण, गलत प्रविष्टि सुधार, भूमि पर कब्जा,भूमि स्वामी पुर्नस्थापना,विविध राजस्व मामले-
पलारी तहसील मे ऐसे कौन सी समस्या आ पड़ी जो इस कदर प्रकरण लंबित है वही हम जिले के अन्य तहसील मे लंबित मामले देखे तो इस प्रकार है
पलारी तहसील मे राजस्व प्रकरण के 28 मामले लंबित
लवन तहसील मे राजस्व प्रकरण के 6 मामले लंबित
इसी प्रकार भाटापारा तहसील मे 7 सोनाखान मे6
,बलौदाबाजार मे 3, कसडोल मे 3,सिमगा मे 1, टूंडरा मे 1, सुहेला 1
हमने कारण जानने की कोशिश की तो पलारी तहसीलदार ने कहा मैं आपको बाईट नहीं दूंगा आपको जो कुछ भी लिखना है लिख लीजिये क्या आप लाइसेंस धारी पत्रकार हो या फिर ऐसे ही मैं आपके बारे मे जानकारी लेता हूँ।
(समाचार संकलन लकेश्वर बघेल)