24 HNBC News
19 जिले के 550 प्रतिभागी के शामिल होने की उम्मीद राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 29 से
Thursday, 26 Jan 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 27 जनवरी 2023। 17 वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता खेल परिसर में 29 जनवरी से प्रारंभ हो रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा मुख्य सलाहकार छत्तीसगढ़ शासन होंगे। 29 जनवरी दिन रविवार से शुरू होकर यह प्रतियोगिता 31 तारीख तक चलेगी। ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 19 जिलों के 550 प्रतियोगी शामिल होंगे जिन्हें सब जूनियर, कैडेट जूनियर बालक बालिका एवं सीनियर पुरुष महिला में बांटा गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मनोज भीवगढे ने बताया कि उनका संघ छत्तीसगढ़ बनने के बाद से लगातार ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित करा रहा है वैसे मध्यप्रदेश शासन काल से 1998 से संगठन ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित करना प्रारंभ किया था राज्य में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की नियत से ताइक्वांडो संघ लगातार सक्रिय रहता है इस खेल की विशेषता यही है कि बदलते सामाजिक परिवेश में यह केवल खेल नहीं आत्मरक्षा का बड़ा उपकरण बनता जा रहा है यह एक ऐसा खेल है जिससे ना केवल शारीरिक बल्कि प्रतियोगी का मानसिक विकास भी होता है और जब शारीरिक और मानसिक विकास सजगता के साथ होता है तो प्रतिभागी की संपूर्ण पर्सनालिटी उसे अन्य से अलग बना देती है।