24hnbc कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय द्वारा पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
Monday, 16 Jan 2023 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 17 जनवरी 2023 । कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता और लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबर्ड ) द्वारा बिलासपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम जिसमें प्रमुख रूप से जीवन कौशल एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम पर पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ से जन शिक्षण संस्थान के 98 प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया। जिसमें जन शिक्षण संस्थान से रिसोर्स पर्सन एवं स्टाफ की उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
वाणी राव पूर्व चेयरमैन जन शिक्षण संस्थान बिलासपुर , पूर्व मेयर एवं सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उपस्थित रही। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में संध्या तिवारी पार्षद नगर पालिक निगम बिलासपुर एवं एमआईसी सदस्य, वीरेंद्र साजवान चीफ कॉन्सलट निसबर्ड दीपिका शर्मा हेड निसबर्ड एवं निदेशक जन शिक्षण संस्थान सरगुजा एम सिद्दीकी, बिलासपुर जन शिक्षण संस्थान अशोक जैसवाल की गरिमामय उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया। साथ ही मंच का संचालन एवं स्वागत प्रतिवेदन एम सिद्दीकी ने किया साथ ही बताया कि आग्रहिता , समय प्रबंधन , सात्विक चिंतन , संबंधों में सुधार, स्वयं की देखभाल के साथ-साथ ऐसी असहायक आदतों, जैसे - पूर्णतावादी होना, विलंबन या टालना इत्यादि से मुक्ति, कुछ ऐसे जीवन कौशल हैं, जिनसे जीवन की चुनौतियों का सामना करने में मदद मिलेगी। इसी तारतम्य मे वाणी राव पूर्व चेयरमैन ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को छोटे पैमाने के उद्योगों को खाने वाले कारकों, आर्थिक विकास में उद्यमियों की भूमिका, उद्यमशीलता व्यवहार, और लघु-स्तरीय उद्योगों की स्थापना के लिए उपलब्ध सुविधाओं के सामान्य ज्ञान से अवगत कराया जाता है।
साथ ही वीरेंद्र साजवान ने कहा कि प्रतिभागियों को छोटे पैमाने के उद्यमों को स्थापित करने और चलाने के लिए विभिन्न संस्थानों और एजेंसियों से उपलब्ध समर्थन से अवगत कराने की भी आवश्यकता है। इसी तारतम्य मे संध्या तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय में परीक्षाओं में केवल अंक अर्जित करने की अवधारणा विद्यमान है। इस तरह की अवधारणा से समाज में संचालित शिक्षा में मात्र रटने की प्रक्रिया को प्रोत्साहन मिलता है। अंततः इससे वास्तविक शिक्षा के स्तर में कमी आती है। जीवन कौशल पर आधारित इस नए पाठ्यक्रम के माध्यम से देश के युवा वर्ग की कार्य कुशलता और सामूहिक दक्षता में सुधार होगा।
दीपिका शर्मा ने आभार प्रकट करते हुए एवं उद्यमिता के साथ कौशल विकास को केन्द्रीय कर बताया कि प्रतिभागियों के बीच उपलब्धि की आवश्यकता को प्रेरित करता है और बढ़ाता है। यह उद्यमिता प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण इनपुट है। यह व्यवसाय के प्रति प्रतिभागियों के बीच विश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण और व्यवहार को इंजेक्ट करता है कभी-कभी सफल उद्यमियों को भी व्यवसाय स्थापित करने और चलाने में अपने अनुभव के बारे में बोलने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस प्रकार 14 जिलों से 98 प्रतियोगिताओं को इस कार्यशाला में 5 दिवसीय कार्यक्रम में उपस्थित होने का मौका मिला। साथ ही अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।