24 HNBC News
24hnbc मेघालय के मुख्यमंत्री ने नारायणपुर हिंसा पर व्यक्त की चिंता
Friday, 06 Jan 2023 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 7 जनवरी 2023। नारायणपुर हिंसा का मामला अब छत्तीसगढ़ के बाहर भी प्रतिक्रिया प्राप्त करने वाला बन गया है। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनरैड के संगमा ने कहा कि बर्बरता की ऐसी हरकतें तुरंत बंद होनी चाहिए ईसाई हाशिए पर है और राज्य सरकारों को हस्तक्षेप कर न्याय सुनिश्चित करना चाहिए एक गिरजाघर पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण है वही असम में छत्तीसगढ़ के मामले को लेकर 1 मार्च भी आयोजित हुआ। प्रमुख ईसाई संगठनों ने देश में ईसाई समुदाय को निशाना बनाने के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की।