24 HNBC News
24hnbc 10 लीटर महुआ शराब जब
Thursday, 26 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

छत्तीसगढ़/बलौदाबाजार । पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार आई के एलेसेला द्वारा अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। जिसके परिपालन में चौकी बया क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियों में संलिप्त कारोबारियों पर नजर रखी जा रही वही आज चौकी प्रभारी बया रोशन सिंह के नेतृत्व में चौकी बया पुलिस स्टाफ द्वारा ग्राम गबौद में ग्रामीणों की सहयोग से ग्राम गबौद गाँधी चौक में रेड कार्यवाही कर अवैध रूप से बिक्री हेतु कब्जे में रखे 10 लीटर हाथ भट्टी से तैयार महुआ शराब कोचिया आरोपी सौकी यादव पिता मालिकराम यादव उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम गबौद के कब्जे से जप्त किया गया एवम भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखे महुआ पास नष्ट किया गया ।आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार किया गया गया है, जिसे न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।