24 HNBC News
24hnbc 5 एडिशनल एस.पी . का तबादला
Thursday, 26 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

छत्तीसगढ़/रायपुर।राज्य पुलिस सेवा के पांच अफसरों का तबादला आदेश जारी किया गया है । जारी सूची में लंबे समय नीरज चंद्राकर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय रायपुर से नाराणपुर का एडिशनल एसपी बनाया गया है । वहीं कमलेश्वर प्रसाद चंदेल को अतिरिक्त पुलसि अधीक्षक मुंगेली से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियों भिलाई, जयंत वैष्णव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नारायणपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रायपुर,ऋचा मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेडियों भिलाई से बीजापुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।