24 HNBC News
24hnbc एम एल ए को मिली अग्रिम जमानत
Thursday, 26 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

 

जबलपुर,।मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने भोपाल के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत अर्जी मंजूर कर ली। बुधवार को सुनवाई पूरी होने के साथ ही फैसला सुरक्षित कर लिया गया था। मसूद ने भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी पेश की थी। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव व जस्टिस सुजय पॉल की डिवीजन बेंच ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अपना निर्णय सुनाया।फ्रांस में की गई थी हिस्ट्री टीचर की हत्या:प्रकरण के अनुसार कुछ दिन पहले फ्रांस में पैगम्बर साहब का कार्टून क्लास में दिखाने वाले एक हिस्ट्री टीचर पैटी की हत्या कर दी गई थी। सैमुअल पैटी की हत्या से फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों बेहद नाराज हुए और उन्होंने पैटी के प्रति सम्मान जाहिर किया। विगत 30 अक्टूबर को भोपाल के इकबाल मैदान मे मसूद द्वारा भीड़ इकट्ठा कर फ्रांस के राष्ट्रपति का पुतला और झंडा जलाया गया था।