24 HNBC News
24hnbc बातचीत से सुधरती है कमिया आदित्यसिद्धेश्वर
Thursday, 26 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

अंबिकापुर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि आपस में बातचीत होना बेहद जरूरी। इससे यह पता चलता है कि कहां कमियां हैं और कहां सुधार की जरूरत है। बातचीत हो होते रहने से कमियों को सुधारने की हमेशा गुंजाइश बनी रहती है। लगातार विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के बीच बातचीत होती रहनी चाहिए। इससे ही संगठन में मजबूती आती है। सरकार के साथ समन्वय बनाने की जिम्मेदारी संगठन की है। अपनी बात आप अपने अनुषांगिक संगठन के जिलाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष के पास रखें, यहां से भी काम नहीं हो पा रहा हो तो जिला कांग्रेस के अध्यक्ष एवं उनके माध्यम से विधायक एवं मंत्री से बातचीत करें। आदित्येश्वर शरण सिंहदेव गुरूवार को यहां युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा युवा संवाद सम्मेलन में किए जा रहे सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 वषोर् बाद कांग्रेस की सरकार प्रदेश में आई है। ऐसे में उम्मीद और अपेक्षाएं अधिक हैं। आप लोगों को लगातार लोगों के बीच जनहित के कायोर् को करने की जरूरत है। छोटे से लेकर बड़े, हर कार्य के लिए प्रयास कीजिए, आमजनों के साथ रहिए। यही सच्ची जन सेवा है। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूरनचंद पाढ़ी ने कहा कि अभी सवाल आया कि युवा कांग्रेस लोगों के बीच कैसे कार्य करे। कार्य तभी होगा जब आप लोगों के बीच रहेंगे, पेयजल का मुद्दा हो, राशनकार्ड का मुद्दा हो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का मुद्दा हो, धान की खरीदी का मुद्दा हो, बोनस का मुद्दा हो, कर्ज माफी का मुद्दा हो, गोधन न्याय योजना हो। हर बात की पूरी और सटीक जानकारी आपके पास होनी चाहिए,