24 HNBC News
24hnbc अनुविभागीय दंडाधिकारी देंगे हार्डिंग लगाने की अनुमति
Wednesday, 14 Dec 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 15 दिसम्बर 2022। नगर पालिका उप निर्वाचन 2022-23 अंतर्गत 12 दिसम्बर से प्रभावशील आदर्श आचरण संहिता के दौरान जिले के नगरीय निकाय वार्ड क्र. 16 विष्णु नगर बिलासपुर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने हेतु राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर नियमानुसार अनुमति देने के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी को एतद् द्वारा अधिकृत किया गया है। आदेश के अनुसार यह अनुमति नियमानुसार एवं नगर निगम के प्रभारी अधिकारी के सामंजस्य से जारी की जाएगी।