कटक, कटक लालबाग थाना अंतर्गत नया सड़क आईआईएफएल गोल्ड लोन संस्थान से 10 करोड़ से अधिक रुपए का सोना और साढ़े चार लाख रुपए की नकदी की लूट की घटने का कमिश्नरेट पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना में शामिल होने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचने के साथ-साथ उनके पास से 2 किलो से अधिक वजन का सोना बरामद किया है।पुलिस कमिश्नर डॉ सुधांशु षड़ंगी ने मीडिया को इस लूट के बारे में सूचना देते हुए कहा कि, इस लूट के लिए उसी संस्थान का एक कर्मचारी लाला उर्फ लाला अमृतराय ने तमाम ब्लू प्रिंट तैयार किया था। लाला को दबोचे जाने के पश्चात इसमें शामिल अन्य लोगों के बारे में पुलिस को पता लगा। लाला के अलावा पुलिस ने उसके एक दोस्त किशन नगर इलाके के बापू उर्फ रंजन बेहेरा को भी दबोचा है। लाला और बापू दोनों का घर किशन नगर थाना इलाके में है और वह दोनों बचपन के दोस्त हैं।