24 HNBC News
24hnbc बाजार से ग्राहक गायब चिंता में व्यापारी
Sunday, 04 Dec 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार -
बिलासपुर, 5 दिसंबर 2022। नवंबर वाली तिमाही में बाजार में सन्नाटा खींचा है शादी का सीजन है, ऐसे में यदि बाजार से ग्राहक गायब है तो तो सबको सांप सूंघ गया है व्यापारी चिंतित है आगे की सोच के। इन उदाहरणों को देखें मोबाइल मार्केट में 34% की कमी आ चुकी है यह कमी सितंबर, अक्टूबर, नवंबर के तिमाही में थी। ठंड चल रही है किंतु अखबारों से ठंड के उपकरणों का विज्ञापन गायब है। असल में बाजार में ठंड ठंड के प्रोडक्ट ही गायब हैं। गोदाम की क्या कहें शोकेस खाली नहीं हुआ होम अप्लायंसिस 15 से 20% गिरावट है शादी के सीजन के बावजूद। एफएमसीजी प्रोडक्ट में 15% की गिरावट है, पर्सनल केयर में 16.10% गिरावट है, होम केयर में 12.30% गिरावट है, कमोडिटी में 11% की कमी हुई है, एवरेज में -24, चॉकलेट बिस्किट में -5% पैक्ड फूड-3% एक मात्र ग्रॉसरी ऐसा क्षेत्र है जहां पर बिक्री बढ़ी है तो यह दशमलव 5% है। पैक्ड फूड रहीस खाते हैं उसमें भी 3% की गिरावट है। कुल मिलाकर बाजार का हाल बेहाल है। बाजार में मंदी है इसके पहले उत्पादकों ने रेट तो नहीं बढ़ाए थे पर माल कम कर लिया था इसका सबसे बड़ा उदाहरण पार्ले- जी की बिस्किट है। अब माल इतना कम हुआ है की पैकिंग पर दिखने लगा है पैकेट की साइज भी छोटी हो गई अगले स्टेप में उत्पादन की कीमत बढ़ गई है यदि जो की तरह है मंदी बढ़ेगी तो कंपनियां उत्पादन कम कर देगी ऐसे में उत्पाद की लागत और बढ़ेगी इसका असर ऐसे देखा जा सकता है कि कंपनियों ने ठंड का माल बनाना बंद कर दिया और गर्मी के इंतजार में है। पूरे बाजार का नजारा देखकर ही गर्मी के उत्पादन पर कंपनियां दांव लगाएगी ग्राहकों से सलाह यही है कि भविष्य को देखते हुए अपना नगद पैसा ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित करके रखें। 
विज्ञापनों के क्षणिक उत्तेजना में आकर सामान क्रय ना करें पहले अपनी जरूरतों को देखें उसके बाद ही सामान खरीदें।