छत्तीसगढ़/डोंगरगढ़। मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने रायपुर की एक महिला को गिरफ्तार किया है। इसी महिला ने रायपुर से दिल्ली के लिए फ्लाइट का टिकट बुक कराया था। पुलिस ने बताया कि महिला भी आरोपियों के साथ दिल्ली गई थी, जहां से वह हरियाणा तक भी गई। मामले में महिला के पति की संलिप्तता भी सामने आई है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।डोंगरगढ़ पुलिस के मुताबिक रायपुर के पंडरी में रहने वाली 37 वर्षीय गंगा पाड़े का मास्टर माइंड साजदा से कनेक्शन है। साजदा के कहने पर गंगा ने ही दिल्ली के लिए फ्लाइट की टिकट एक ऑनलाइन एप से बुक की थी। गंगा ने कुल 6 लोगों के लिए टिकट किया था, जिसमें आरोपी साजदा, पीड़िता और उसके बेटे, खुद के लिए और अपनी एक बहन सहित दूसरे गिरफ्तार आरोपी के लिए भी टिकट लिया था।आरोपी गंगा ने पुलिस को बताया कि वह पहले भी साजदा के साथ दिल्ली ट्रेन से जा चुकी है। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेन की कमी और हो रही दिक्कतों को देखते हुए उन्होंने फ्लाइट का विकल्प चुना। गंगा ने बताया कि वे 11 सितंबर की शाम 7 बजे विस्तारा कंपनी के फ्लाइट से दिल्ली रवाना हुए थे।पुलिस ने बताया कि मामले में गंगा पाड़े के पति सहदेव की भी संलिप्तता सामने आई है। पुलिस लगातार सहदेव की पतासाजी में लगी हुई है, फिलहाल गंगा का पति सहदेव फरार है।