24 HNBC News
सीजी पीएससी की परीक्षा घोषित 143 पदों पर भर्ती के लिए, देखें सूची
Wednesday, 25 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

छत्तीसगढ़/रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) ने अलग-अलग विभागों में 143 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है । 14 फरवरी 2021 को दो पालियों में परीक्षा होगी। इसके लिए पहली पाली में 10 से 12 बजे तक, दूसरे पाली में 3 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है। इसके अलावा मुख्य परीक्षा 18, 19 व 20 और 21 जून को ली जाएगी । इसके लिए 14 दिसंबर से ऑनलाइन फार्म भरा जाएगा। राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए किसी भी प्रकार के मैनुअल या डाक द्वारा भेजे गए आवेदन स्वीकर नहीं जाएंगे। फार्म भरने की व्यवस्था केवल ऑनलाइन ही रखी गई है। सीजी पीएससी के जरिए 18 विभाग में भर्ती की जानी है। जिसमें राज्य सिविल सेवा के पद 30, राज्य पुलिस सेवा 6, राज्य वित्त सेवा 15, खाद्य अधिकारी सहायक संचालक 1, राज्य कर सहायक आयुक्त 5, जिला आबकारी अधिकारी 4, सहायक संचालक 2 (समाज कल्याण एवं आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग), सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं 2, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग (ख) के 2 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग (ग) के 4 पद, बाल विकास परियोजना अधिकारी 4, राज्य अधिनस्त लेखा सेवा 15, नायब तहसीलदार 20, आबकारी उपनिरीक्षक 17, उप पंजीयक 1, सहकारी निरीक्षक सहकारिता विस्तार अधिकारी 10, सहायक जेल अधीक्षक 4 है।