24 HNBC News
24hnbc बी एम डब्लू कार से मालिक परेशान
Wednesday, 25 Nov 2020 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

 

 

झारखंड के रांची से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देख आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। रांची में एक शख्स अपनी लग्जरी कार में कूड़ा ढोते हुए दिखाई दे रहा है। प्रिंस राज श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम से इस अनोखे नजारे को शेयर किया है और कैप्शन दिया है कि कार की बेकार सर्विस से परेशान होकर मालिक ने उससे कचरा उठाने का फैसला किया है।प्रिंस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर पर करते हुए जानकारी दी कि बीएमडब्ल्यू रांची या टाइटेनियम मोटर्स की ओर से की गई बेकार सर्विस को मेरा जवाब। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 48,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।