24hnbc गांजा रखकर फसवा दूंगा, पुलिस और आरोपी कौन सच्चा कौन षड्यंत्री
Sunday, 13 Nov 2022 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार -
पुलिस के आरक्षक से लेकर ऊपर तक के कर्मचारी अधिकारी के ऊपर कल्पना करें कितने दबाव होते होंगे अब तो, अवैध शराब, ड्रग्स के धंधे में लगे हुए आरोपी भी पुलिस को हींग फसाने का षड्यंत्र करते नजर आते हैं। मामला मस्तूरी थाने का है प्रार्थी आरक्षक मुकेश राय क्रमांक 1135 ने उचित माध्यम का इस्तेमाल करते हुए बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखा जिसमें कहा गया है कि विश्वप्रकाश कुर्रे उसे मोबाइल फोन के माध्यम से झूठे मामले में फंसाने, जान से मार देने की धमकी दे रहा है। मुकेश ने अपने पत्र में कहा है कि वह थाना मस्तूरी में पदस्थ है । 3 नवंबर 2022 को थाना प्रभारी के निर्देश पर राकेश कुर्रे पिता चेतराम कुर्रे निवासी दलदली, धारा 34(2) गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया इस पर राकेश कुर्रे का छोटा भाई विश्वप्रकाश कुर्रे ने आरक्षक शशीकरण कुर्रे के मोबाइल पर फोन किया कहा कि आरक्षक मुकेश राय के प्लाट व घर में 2 किलो गांजा रखवा कर उसके पिताजी को एवं उसके बहन बहनोई को आबकारी, उड़नदस्ता, क्राइम ब्रांच से पकड़वा लूंगा ट्रक चढ़ाकर एक्सीडेंट करवा दूंगा । आरक्षक ने अपने पत्र में लिखा है कि वह अत्यंत भयभीत है क्योंकि विश्वप्रकाश कुर्रे और राकेश कुर्रे दोनों भाई आबकारी विभाग में मुखबिरी का काम करते हैं। इस पत्र से यह जाहिर होता है कि मस्तूरी क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा और उससे जुड़े तमाम अन्य धंधे जैसे ड्रग्स, पशु तस्करी, अवैध हथियार का बाजार कितना गर्म है यदि 2 किलो गांजा किसी के घर में प्लांट करने के लिए आसान है तो यह पूरा क्षेत्र विस्फोट के किस मुहाने पर बैठा है और यहां का युवा वर्ग समाज को नुकसान पहुंचाने के लिए कितना षड्यंत्र कर सकता है यदि अपराधी और मुखबिर किसी वर्दीधारी के घर में ही गांजा प्लांट कर देते हैं तो आम आदमी का जीवन कितना संकट में है। ऐसे में जब कहीं गांजा और अवैध शराब पकड़ी जाती है तब आरोपी को लेकर संदेह होता है कि वह सच में ऐसे धंधे को कर रहा है या उसे फंसाया जा रहा है।