24hnbc राज्य स्थापना दिवस पर महमंद में अनोखी रैली
Sunday, 30 Oct 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2022। राज्य स्थापना दिवस पर सब लोग अपने अपने तरीके से खुशी मना रहे हैं। ग्राम पंचायत महमंद के जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर नशा मुक्ति रैली निकालने का निश्चय किया है। रैली सुबह 7:00 बजे ग्राम पंचायत के मुख्य एवं अंदरूनी क्षेत्रों में भ्रमण करेगी तथा हर घर का दरवाजा खटखटा कर नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताएगी, पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उनके पास गांव में कौन लोग किस तरह का नशा करते हैं की पूरी जानकारी उन युवाओं की भी जानकारी है जो इस गैरकानूनी व्यापार से लगे हैं। सब को यह संदेश देने का प्रयास किया जाएगा कि इस व्यसन से बाहर निकलने और स्वस्थ समाज के निर्माण मे अपनी सक्रिय भूमिका अदा करें। इससे से ग्राम पंचायत में परिवार में एक नए सामाजिक परिवेश का निर्माण होगा।
गौरतलब है कि इसी महीने ग्राम पंचायत महमंद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से ग्राम के भीतर नशा मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा का वादा किया था। राज्य स्थापना दिवस पर इस तरह की जन जागरण रैली निकालकर एक नए तरीके से राज्य स्थापना दिवस मनाया जाना अन्य ग्राम पंचायतों के लिए सकारात्मक संदेश देने वाला भी है।