24 HNBC News
24hnbc यह नहीं है अक्षय की शूटिंग, फरार आरोपी देते हैं खुलेआम सूट कर देना की धमकी
Friday, 28 Oct 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 29 अक्टूबर 2022। क्रिकेट का सट्टा किस तरह समाज में दहशत फैला रहा है इसका पहला उदाहरण रायगढ़ के एक व्यापारी द्वारा की गई आत्महत्या है। आत्महत्या के प्रकरण में खाईवाल और सटोरियों के द्वारा वसूली का दबाव सामने आया। नवोदित सक्ति जिला तो सट्टे की राजधानी कही जाती है, और अब बिलासपुर में सट्टेबाजी के 38 लाख रुपए वसूलने के लिए पूर्व युवा कांग्रेस नेता का कथित कॉन्फ्रेंस कॉल चर्चा का विषय बन गया है। पीड़ित कांटेक्टर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को जो लिखित शिकायत दी है उसके अनुसार वह सट्टे से पहले 40 लाख जीता। फिर 38 लाख घाटे पर आ गया और अब 302 का फरार आरोपी वसीम खान कॉन्फ्रेंस कॉल के द्वारा धमकी दे रहा है। इसके पूर्व शनिचरी रफ्ता के पास जमीन माफियाओं के दबाव में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली अब मृतक के बेटे ने खुलेआम खुले तौर पर एक कांग्रेस नेता और एक समाजसेवी दोनों एक ही वर्ग से आते हैं पर आरोप लगाया था। मृतक और जिन पर आरोप लगा एक ही वर्ग के थे। उसके 1 माह पूर्व ही सकरी थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग पास व्यापारी युवक ने सूदखोरों का आतंक से परेशान होकर आत्महत्या कर ली, सत्र न्यायालय से आरोपी कांग्रेसी नेता पार्षद के अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है पर कानून के लंबे हाथ कांग्रेसी पार्षद तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बिलासपुर जिले में ऐसे एक दर्जन उदाहरण है और अब खोलें तौर पर स्वयं को 302 का फरार आरोपी बताते हुए पैसा दो नहीं तो मेरे लड़के तुम्हें गोली मार देंगे। एक तरफ रायगढ़ में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पिक्चर की शूटिंग कर रहे हैं और दूसरी और न्यायधानी, संस्कारधानी, रजाधानी में रियल लाइफ में भय और आतंक का वास्तव दिखाई दे रहा है।