24hnbc अधिवक्ता आत्महत्या मामले का पुलिस कनेक्शन पढ़ें पूरी कहानी
Monday, 03 Oct 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2022। जिस प्रकरण ने जबलपुर उच्च न्यायालय की गरिमा को धब्बा पहुंचाया एक अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली, शव को लेकर वकील उच्च न्यायालय परिसर पहुंच गए तोड़फोड़ की वह पूरा मामला पुलिस विभाग के एक टी आई और लेडी कॉन्स्टेबल के बीच एस्ट्रा मैरिटल अफेयर का है। टीआई संदीप आयाची के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज है और उन्हें जमानत चाहिए। तो समझते हैं पूरा मामला. .... टी आई संदीप आयाची के वकील है अनुराग साहू उन्होंने उच्च न्यायालय में लगाई थी जमानत अर्जी मामले की सुनवाई के दौरान एक आपत्तिजनक पत्र को लेकर संबंधित कोर्ट ने कड़ाई से पूछताछ की इस दौरान दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली लेडी कॉन्स्टेबल को न्यायाधीश ने चेतावनी दी यदि या पत्र उसकी ओर से जारी होना पाया गया तो उसकी पुलिस की नौकरी जा सकती है इसके साथ ही जमानत अर्जी करता अयाची की ओर से पैरवी करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता और साथ में खड़े अधिवक्ता अनुराग साहू से भी पूछताछ की गई दोषी का नाम उजागर होने पर सख्त कार्यवाही की बात की गई अंततः पत्र को आपत्तिजनक पत्र के साथ संलग्न करते हुए मामले की पूरी फाइल ऊपर भेजी गई। इसके बाद घर पहुंचने पर अधिवक्ता ने आत्महत्या कर ली दोनों घटनाओं को जोड़कर देखा जा रहा है। टी आई अयाची का उम्र 48 साल है और वह मध्यप्रदेश का चर्चित टी आई है अच्छा बांसुरी वादक भी है गाना भी खूब गाते हैं दमोह से पढ़ाई लिखाई कि 98 में पुलिस सब इंस्पेक्टर बना पोस्टिंग इंदौर से शुरू हुई बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा, जबलपुर और अब कटनी में पदस्थ है एक बेटी एक बेटा है बड़ी बेटी की आयु 16 वर्ष है 48 साल के टी आई का 25 साल की कॉन्स्टेबल से लव स्टोरी जबलपुर के पनागर थाने से शुरू होती है। लेडी कांस्टेबल गोरखपुर थाने में थी तभी इस प्रेम कहानी ने आकार लिया बात तो खुलनी हीं थी । टी आई की पत्नी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई आरोप लगाया कि कॉन्स्टेबल पति को ब्लैकमेल कर रही है झूठी रिपोर्ट दर्ज करा कर आत्महत्या की धमकी दे रही है। लेडी कॉन्स्टेबल ने जबलपुर के एसपी को अपनी आपबीती बताई कहा कि टीआई अयाची ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाएं अब शादी से मना कर रहा है शादी नहीं की तो जान दे दूंगी। कॉन्स्टेबल को शादी से कम मंजूर नहीं था एसपी ने टीआई को लाइन अटैच कर दिया कुछ दिन बाद लेडी कॉन्स्टेबल ने यू-टर्न मार दिया आरोपों से इनकार कर दिया 22 जनवरी को शपथ पत्र लिखते हुए टीआई को पिता तो लिए बताया। यह शपथ पत्र उसने कटनी एएसपी को सौंपा इस शपथ पत्र पर भी सवाल उठे हैं नौकरी सागर के राजेश कुमार मिश्रा हैं महिला आरक्षक नरसिंहपुर की गाडरवारा की रहने वाली है नौकरी जबलपुर में करती है शपथ देने कटनी पहुंची तो ऐसे में शपथ पत्र लेने सागर कहां से पहुंच गई। पहले टी आई से अफेयर फिर दुष्कर्म का प्रकरण और अंत में प्रेमी को पिता तुल्य बताना एफआईआर में लिखा है कि वर्तमान में गोरखपुर थाने में पदस्थ हूं 24 जुलाई 2018 को संदीप से दोस्ती हुई इसी बीच संदीप का ट्रांसफर पनागर थाने में हुआ रात्रि ड्यूटी के दौरान टीआई ने सोनिया पैलेस ले जाकर शादी का झांसा देकर रेप किया उसके बाद लगातार संबंध बनते रहे संदीप उसे घुमाने पंचमढ़ी भी ले गया था मांग में सिंदूर डालकर शादी का दिखावा भी किया कुल मिलाकर संदीप अयाची और लेडी कांस्टेबल के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर मे अधिवक्ता का जीवन समाप्त हो गया और जबलपुर उच्च न्यायालय की गरिमा को ठेस पहुंची है।