24 HNBC News
24hnbc स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बने शौचालयों में गंभीर वित्तीय अनियमितता 50 लाख का भुगतान
Wednesday, 25 Nov 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

बिलासपुर। शहर से लगे हुए बेहतर आई ग्राम पंचायत जो अब नगर निगम के वार्ड में तब्दील हो गया है। में स्वच्छता अभियान के तहत बड़ी संख्या में शौचालय बने थे तब यह क्षेत्र बिल्हा जनपद के अंतर्गत आता था। ऐसा पता चला है कि अगस्त माह में यहां के सरपंच के खाते में 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया है। यह भुगतान तब हुआ जब बहतराई वार्ड में तब्दील हो चुका है । ऐसे में पूर्व सरपंच पहले ही बस्ता जमा कर चुका था । अपना एवं सचिव का पूरा कार्यभार जिला पंचायत में सौंप चुका था। नई व्यवस्था के अनुसार अब यह क्षेत्र निगम के वार्ड में आता है तथा यहां का जनप्रतिनिधि पार्षद है ऐसे में जनपद पंचायत बिल्हा ने किस तरह 50 लाख जैसी बड़ी रकम का भुगतान कर दिया है यह जांच का विषय है इसके साथ ही चकरभाटा क्षेत्र की 1 ग्राम पंचायत में भी शौचालय का बड़ा घोटाला सामने आया है।