24 HNBC News
24hnbc छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता कोरोना पॉजिटिव
Wednesday, 25 Nov 2020 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

छत्तीसगढ़/बिलासपुर । प्रदेश का महाधिवक्ता कार्यालय एक आध दिन के लिए फिर से बंद हो सकता है। क्योंकि महाधिवक्ता को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों का भी टेस्ट कराया है किंतु अभी तक टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। इसके पूर्व भी मार्च माह में एक सरकारी वकील के कारण ए जी कार्यालय संकट में आ गया था। उसके बाद भी एक से अधिक बार ए जी कार्यालय में पॉजीटिव केस पाए गए किंतु तब एजी साहब कोरोना से बचे हुए थे किंतु इस बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।