24hnbc भारतीय रेल का नया स्लोगन असुविधा के लिए खेद
Friday, 23 Sep 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 24 सितंबर 2022 । भारतीय रेल अराजकता की पटरी पर इन दिनों निर्दयता से चल रही है और इसका स्थाई स्लोगन है यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। वह दिन दूर नहीं जब भारतीय रेल के ऊपर कोयले से लिखा होगा भारतीय रेल असुविधा के साथ आपके द्वार कल 23 सितंबर को दुर्ग, भोपाल, अमरकंटक एक्सप्रेस दुर्ग से ही 2 घंटे विलंब से भोपाल के लिए रवाना हुई। 23 तारीख को 8:40 पर पहुंचने वाली गाड़ी 24 तारीख को 0:30 को पहुंची। और बिलासपुर से कटनी तक कोयले की आओ भगत करती हुई जब कटनी पहुंची तो उसे 3:30 घंटे का विलंब हो चुका था। सुबह 4:00 बजे जबलपुर पहुंचने के निर्धारित वक्त के स्थान पर 12:10 पर पहुंची , जबलपुर से इटारसी होते हुए भोपाल पहुंचने में भी यही क्रम रहेगा और भोपाल से डिपार्चर के वक्त ट्रेन का अराइवल होगा तकनीकी लिहाज से दोबारा भोपाल से दुर्ग प्रस्थान करने के लिए कम से कम 2 से 3 घंटा आवश्यक है ऐसे में रेलवे इस गाड़ी को समय पर संचालित करने के लिए 1 दिन के लिए निरस्त भी कर सकती है। यदि ऐसा हुआ तो छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बड़ी क्षति उठानी पड़ेगी क्योंकि इसी सप्ताह 23 तारीख को नर्मदा एक्सप्रेस बिलासपुर इंदौर रद्दी रही शाम को चलने वाली बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस जो बिलासपुर से कटनी, दमोह, सागर होते हुए भोपाल जाती है भी बंद चल रही है। इन दिनों ट्रेन के भीतर और प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए यात्रियों का गुस्सा सुनते हुए सिर शर्म से झुक जाता है। याद आता है वह समय जब यात्री गाड़ी का प्रचालन सर्वोच्च प्राथमिकता थी और ऐप पर किसी भी यात्री को वेयर इज़ माय ट्रेन सर्च ही नहीं करना पड़ता था। आज गाड़ियों का सरकार का यह षड्यंत्र समझ आ रहा है कि ट्रेनों के लेटलतीफी से पूर्व आईआरसीटीसी ने रनिंग स्टेटस बताने वाले ऐप क्यों इंट्रोड्यूस किए।