24 HNBC News
24hnbc इस विभाग का प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी पुरुष हो या महिला केवल जुगाड़ में लगा नजर आता है
Sunday, 18 Sep 2022 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार :-
बिलासपुर, 18 सितंबर 2022 । स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में ट्रांसफर उद्योग शुरू होने के पूर्व बड़े सुनियोजित तरीके से जिला अस्पताल से एक नेत्र चिकित्सक को नूतन कॉलोनी लाया गया इन्हें इस विभाग का अघोषित आरटीआई प्रमुख माना जाता है। क्योंकि लेन-देन का पूरा जिम्मा इन्हीं के हाथ में होता है। स्वास्थ्य विभाग में अभी जिला स्तरीय तबादला सूची जारी हुई है इसी में पैसा बोलता दिखाई दे रहा है। मौली जेकब सहायक ग्रेड 2, गौकरण सिंह ठाकुर, दीपिका रजक, समीक्षा विश्वकर्मा दोनों नेत्र सहायक के नाम विशेष मायने रखते हैं। दीपिका रजक के मामले में तो एक समय कोटा विधायक रेणु जोगी नहीं थी तत्कालीन कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर को पत्र लिखा था अटैचमेंट समाप्त हुआ था पर स्थान नहीं बदला गया। इन पर निजी चिकित्सालयों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लेंस की खरीद -फरोख के भी आरोप हैं, इसी तरह समीक्षा विश्वकर्मा जिला अस्पताल में पहुंच गई जबकि जिस पद पर इन्हें भेजा गया वह पद जिला अस्पताल में है ही नहीं....., पोस्टिंग कहीं है अटैचमेंट सिम्स में है, तनखा कहीं से निकलती है कुल मिलाकर एक नेत्र सहायक के कारण सब नेत्र सहायकों का मजा है। 
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ का सबसे शरीफ विधायक इस विभाग का मंत्री है और मुख्यमंत्री से मतभेदों के बाद उन्होंने पहले ग्रामीण विकास विभाग में रुचि खत्म की इस्तीफा दे दिया और तभी से स्वास्थ्य विभाग से भी उन्हें एलर्जी हो गई है। ऐसी स्थिति में मंत्रालय से लेकर संचनालय तक केवल प्रबंधन और धारक सिंह का बोलबाला है। खरीदी से लेकर तबादला तक का भुगतान भारत सिंह ही देखता है आम जनता को लगता है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद दो ही काम सरकारी अधिकारी करता है पहला अपना वेतन भत्ते और एचआर के लिए झगड़ा सरकार ना मानी तो चुनाव के समय हड़ताल और दूसरा अपनी पसंद के स्थान पर नियुक्ति के लिए हर तिकड़म जिसमें देश के अंदर अपनाए जाने वाला सभी कानूनी- गैर कानूनी, नैतिक- अनैतिक दाव शामिल है।