24 HNBC News
24hnbc निगम के स्कूल में नियमों की खुलेआम अवहेलना, उसे बनाया प्राचार्य जो नहीं बन सकता शिक्षक
Monday, 05 Sep 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 6 सितंबर 2022 । शहर को अपना सब कुछ दान देने वाले देवकीनंदन दिक्षित की आत्मा भी रो देती होगी जब वह ऊपर बैठकर अपनी मूर्ति के पीछे उसी नाम से संचालित स्कूल में रोज नियम कानून की धज्जियां उड़ते देखते होंगे। शहर के बीचोबीच स्थित देवकीनंदन कन्या शाला में हजारों की संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं। एक तरफ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आत्मानंद स्कूल खोल रहे हैं और दूसरी तरफ बिलासपुर नगर पालिक निगम के जनप्रतिनिधि अपने स्कूल में बच्चों का भविष्य अंधकार में करने की परियोजना संचालित कर रहे हैं इस स्कूल में एक ऐसा व्यक्ति प्राचार्य बना दिया गया है जो शिक्षक होने के लायक नहीं हैं। यह प्रभारी प्राचार्य कहने को एमएससी गणित है किंतु बीएड न होने के कारण शिक्षक बनने की योग्यता नहीं रखता..... । 
5 सितंबर को शिक्षक दिवस होने के कारण हमने शिक्षकों के बारे में इतनी कठोर टिप्पणियां करने से खुद को बचाया किंतु आज इस बारे में लिखना पत्रकारिता का नैतिक धर्म है। इस स्कूल में 1-2 नहीं है, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी है। इसके बावजूद कुछ शिक्षकों को तबादला करके अन्य जगह खिसका दिया गया। इसके पीछे कारण है प्रभारी प्राचार्य के द्वारा छात्रों से ऐठा जा रहा धन इस बात का विरोध जब कुछ शिक्षकों ने किया तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया वरिष्ठता और अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को प्रभार में भी प्राचार्य पद नहीं दिया गया । नियमों को बलाए ताक रखकर एक ऐसे शिक्षक को प्रभारी प्राचार्य बनाया गया जो बीएड नहीं है। इस संबंध में जब जिला शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो उनका कहना है कि निगम का स्कूल है फिर वह प्रभारी है जिससे ऐसा लगा कि निगम का स्कूल है तो उन्हें हक हो गया है कि छात्राओं का भविष्य अंधकार मय कर दिया जाए. ....।