24 HNBC News
24hnbc डॉक्टर पर लगा छेड़खानी का आरोप निजी चिकित्सालय से छुट्टी पर है आरोपी
Sunday, 04 Sep 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर, 5 सितंबर 2022 । मंगला क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल जो प्राइवेट लिमिटेड के रूप में पंजीबद्ध है में कार्य करने वाली नर्स ने सिविल लाइन थाना में अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसी अस्पताल में कार्य करने वाला एक डॉक्टर उसके साथ अक्सर छेड़खानी करता है 4 जुलाई 2022 जब वह कैजुअल्टी वार्ड ड्यूटी कर रही थी तब डॉक्टर ने उसे गंदी नियत से पकड़ लिया साथ ही कहा कि आज तेरे साथ गलत काम करूंगा नर्स के कहे अनुसार डॉक्टर ने उसे पेशेंट बेड पर पटक दिया वहां से किसी तरह नर्स जान छुड़ाकर भागी और बाहर उसने अपने साथी नर्स को भी बताया शिकायत में दोनों नर्स का नाम भी है। डॉक्टर जो छेड़खानी करता था उसका भी उसका भी नाम है नर्स का भी नाम है। नियमों के दायरे में रहकर इन सब चीजों का उल्लेख नहीं किया जा सकता, सोशल मीडिया पर नर्स के द्वारा लिखी गई शिकायत भी घूम रही है। जिसमें नर्स का वर्तमान पता और मूल निवास का पता भी उल्लेखित है इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधन से जब बात की गई तो एचआर ने बताया कि उक्त डॉ 15 दिनों से अवकाश पर है और 2 दिन से नर्स भी नहीं आई है। कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठओं को इस बात की नर्स ने शिकायत की या नहीं प्रश्न पर एचआर ने ऐसी किसी शिकायत से इनकार किया।