24 HNBC News
24hnbc नाम मात्र के पंजीयन शुल्क पर उच्च श्रेणी का मार्गदर्शन देगी नर्मदांचल अकैडमी
Saturday, 03 Sep 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर ( 4.9.2022) । सफल जीवन के लिए शिक्षा सबसे जरूरी साधन है यह एक ऐसा गुण है जो साधन भी है और साध्य भी है । छत्तीसगढ़ के दूरस्थ अंचलों में आज भी अच्छी शिक्षा व्यवस्था जो छात्र छात्राओं को समाज के मुख्यधारा में स्थान दिला सके कठिन है, और मां नर्मदांचल एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए बिलासपुर शहर में अपना एक सेंटर खोल रही है यह बात शिक्षा पर सबका अधिकार विषय पर बोलते समय भारत सिंह रिटायर्ड आईपीएस ने कही। नर्मदांचल अकैडमी संचालकों ने बताया कि वह समय कोई नहीं भूल सकता जब अच्छे-अच्छे संपन्न परिवारों के सामने बेहद कठिन परिस्थिति खड़ी हो गई और वह स्थिति थी कोविड की कोविड ने हमारे सोचने समझने और कार्यशैली पर ऐसा प्रभाव डाला की शिक्षा के तौर तरीके भी बदल गए। कोविड के कुछ समय पूर्व ही इस एजुकेशन सोसाइटी की नींव रखी गई थी और धीरे-धीरे इसने कार्य रूप लिया। परंपरागत शिक्षा के अलावा यह पहली ऐसी सोसाइटी है जो कोचिंग संस्था के तरफ ध्यान दे रही है यही कारण है कि मात्र 5000 के पंजीयन शुल्क पर बिलासपुर में श्रेष्ठ शिक्षकों ने यहां पड़ा नामंजूर किया है। अपनी कार्य योजनाओं पर आज संस्था के अध्यक्ष, सचिव व तमाम पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी बात रखी, संस्था में गणित, विज्ञान, के साथ ही पीएससी और व्यापम की तमाम परीक्षाओं के लिए कोचिंग उपलब्ध है। नर्मदा कोचिंग इंस्टीट्यूट मंगला चौक रियल हैवन के पास संचालित हो रहा है। शिक्षा पर सबका अधिकार विषय पर संवाद कार्यक्रम का संचालन रसायन विज्ञान के शिक्षक अमित गौड़ ने किया कोचिंग के संबंध में निम्न दो नंबर 89626 30085, 6263399023 पर जानकारी ली जा सकती है।