24 HNBC News
24hnbc राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित होंगे अंजना शर्मा और कुंज किशोर
Friday, 02 Sep 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
 
 जांजगीर । प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के चयनित 56 शिक्षक , शिक्षिकाओं को 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित समारोह में राज्य शिक्षक अलंकरण समारोह से सम्मानित किया जाएगा ।जांजगीर जिले से अकलतरा विकासखंड के प्राथमिक शाला खिसोरा की शिक्षिका अर्चना शर्मा एवं पामगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगाकोहरौद से कुंजकिशोर व्यख्याता एल बी शामिल है । 5 सितंबर को होने वाले राज्य शिक्षक अलंकरण समारोह को लेकर चयनित शिक्षकों में उत्साह है । 
 शिक्षिका अर्चना शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है । जिले की नवाचारी शिक्षिका अर्चना शर्मा द्वारा शिक्षा के लिए विशेष कार्य किया जा रहा है । उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए कार्य सराहनीय है । बच्चों की पढाई सफाई मतदाता जागरूकता माता उन्मुखीकरण आदि के लिए उनके द्वारा अपने स्कूल में कार्य किए गए है। शिक्षिका के द्वारा बच्चों को सभी प्रकार के राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय दिवसों की जानकारी दी जाती है एवं उसके लिए कार्यक्रम आयोजित कर प्रोत्साहित भी किया जाता है । बच्चों के माताओं को जागरूक करने के लिए मातृ सम्मेलन का आयोजन करती है । बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना के विकास के लिए सभी महापुरुषों की जयंती एवं स्वतंत्रता सेनानियों की जयंती के दिन शाला में कार्यक्रम आयोजित कर उनके बारे में जानकारी प्रदान करती है । ग्रामीणों में स्वच्छता एवं मतदान के प्रति जागरूकता लाने ले लिए गांव में स्वच्छता रैली एवं मतदाता जागरूकता रैली का का आयोजन किया गया था । नवाचार का लाभ सभी को हो इसलिए उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया , फेसबुक , ब्लॉग, व्हाट्सएप एवं यूट्यूब पर अपनी सभी गतिविधियों को शेयर करती है ।