24hnbc जिला बदर हुए मेडी की वापसी फिर गैंगवार का अंदेशा
Thursday, 25 Aug 2022 00:00 am
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। 22 फरवरी 2022 को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के द्वारा भेजे गए नितेश निखारे उर्फ मेडी जिला बदर पर तत्कालीन कलेक्टर ने 6 महीने के लिए आपराधिक मामलों में लिप्त को बिलासपुर सहित 6 जिलों की सीमा से बाहर कर दिया था।
24 अगस्त 2022 टोल प्लाजा पर बनाया हुआ फेसबुक में डाला हुआ वीडियो बताता है कि मेडी ना केवल वापस आ गया बल्कि उसकी गैंग और मित्रों ने जोरदार तरीके से सड़क पर नियम कानून की धज्जियां उड़ाते हुए अतिथि स्वागत किया। एक तरफ बिलासपुर पुलिस चाकूबाजी, तलवारबाजी लगातार बढ़ती गुंडागर्दी से निपटने का रास्ता खोज रही है।
प्रदेश के गृहमंत्री रायपुर में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर समाज को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कानून प्रभावी तरीके से काम कर रहा है वहीं दूसरी ओर जिला बदर शख्स का ऐसा पटाखेदार स्वागत कुछ और ही कहानी कहता है।