24 HNBC News
24hnbc शिवनाथ ट्रेन हुई डोंगरगढ़ के पास हुई बे पटरी
Monday, 22 Aug 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - राजनंदगांव
राजनांदगांव। रेलवे स्टेशन में बीते रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात हादसा हुआ , रात लगभग 2 बजे गेवरा रोड से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस की एक बोगी डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 4 में पटरी से उतर गई  फिलहाल इस हादसे में किसी भी तरह के जानहानी नहीं हुई।