24 HNBC News
24hnbc नाम के हैं कथित अंतरराष्ट्रीय स्कूल....
Sunday, 21 Aug 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। महंगी जीवन शैली ए.सी. सुविधा युक्त क्लासरूम पूर्णत: वातानुकूलित डाइनिंग स्पेस साल में एक बात शिक्षा पर्यटन पालक के जेब में पैसा हो तो विदेश भ्रमण भी हो सकता है। इसी प्रकार की सुविधाओं से युक्त एक अंग्रेजी माध्यम का स्कूल तखतपुर रोड पर 10 - 12 साल पहले खुला, नाम के आगे अंतरराष्ट्रीय तो लगा ही रहता है तब बिलासपुर के मीडिया को बुलाकर स्कूल के संचालक मंडल और शाला के प्राचार्य ने बताया था कि उनके स्कूल में बच्चों को घुड़सवारी दिखाई जाएगी खेल के प्रशिक्षक होंगे बिलियर्ड, स्नूकर, गोल्फ, स्विमिंग, बॉक्सिंग जैसी विधाओं में छात्रों को पारंगत किया जाएगा किंतु आज तारीख तक यह पता ही नहीं चलता कि इसको लेने कभी छात्रों को घुड़सवारी सिखाने के लिए घोड़े खरीदे या घोड़े किराए पर लिए क्योंकि 10 साल में कभी भी यह समाचार नहीं मिला कि बिलासपुर का कोई भी छात्र राष्ट्रीय स्तर पर इन स्कूलों से निकलकर ऐसे खेलों में नाम कमाया हो। उलट यह जरूर पता चलता रहा कि इसी मार्ग पर स्थित एक बार कम रेस्टोरेंट में दोपहर के समय बड़ी संख्या में अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के छात्र छात्रा मनोरंजन के लिए बैठ जाते हैं। कभी भी यह भी नहीं पता चला कि सीबीएसई के टॉप हंड्रेड में ऐसे स्कूलों ने कोई विशेष स्थान अर्जित किया। अब तो छत्तीसगढ़ से आईएएस आईपीएस भी हो रहे हैं किंतु जो युवा इस स्तर की परीक्षा में पास हो रहे हैं वे किसी भी अंतरराष्ट्रीय स्कूल में नहीं पढ़े। क्या कभी कभी कोई शिक्षा विशेषज्ञ इस बात पर प्रकाश डालेगा की प्रतिवर्ष लाखों रुपए की फीस लेने वाले ये चमक - दमक वाले स्कूल समाज को क्या वापस करते हैं।