24 HNBC News
24hnbc नागरिक बने गिनीपिग सब कुछ तय करता पीएमओ
Friday, 22 Jul 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । देश में कौन सी वैक्सीन के कितने डोज लगेंगे किसे लगेंगे कैसे लगेंगे कौन लगाएगा यह सब कुछ तय करने का काम सीडीएससीओ, एनआईटीएजी एनईजीव्हीएसी, आईसीएमआर के बीच तय होता है। पर हम तो अमृत काल में जी रहे हैं इन सब संस्थाओं को एक तरफ रखते हुए पीएमओ ही तय कर देता है कि को वैक्सीन या कोविसील्ड की तीसरी डोज 10 जनवरी से लगा दी जाए क्यों किसी के पास जवाब नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने कई दिन पहले यह कहा था की तीसरी डोज किसे लगनी चाहिए यह सब को लगवाना जरूरी नहीं है क्या पीएमओ के पास ऐसा कोई क्लीनिकल ट्रायल मौजूद हो गया कि उसने डब्ल्यूएचओ की राय को एक तरफ रख दिया और साथ ही अपने देश के चार संस्थाओं को भी एक तरफ रख दिया और देश के भीतर एक तुगलकी फरमान के बाद नागरिक दौड़ पड़े तीसरी डोज लगवाने। देश के सर्वोच्च न्यायालय में भी वैक्सीन को लेकर याचिका दायर हुई थी सरकार ने वहां कहां सब जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है किंतु अब जब वेबसाइट पर खोजा जा रहा है तो तीसरी डोज को लेकर जानकारी प्राप्त नहीं होती सरकार की चारों संस्थाएं यहां तक कि पीएमओ भी जानकारी देने से इनकार करता है पीएमओ कहता है मांगी गई जानकारी सूचना के अधिकार के दायरे में ही नहीं आते । वाह रे पीएमओ इनके लिए स्वास्थ्य का इतना बड़ा निर्णय सूचना के अधिकार के दायरे में नहीं कल हमने ही यह जानकारी लिखी थी कि लॉकडाउन कैसे लगा सूचना आयोग ने इस संबंध में पीएमओ को आदेश दिया है कि जानकारी उपलब्ध कराई जाए इसके पहले नोटबंदी के संदर्भ में भी पूरी प्रक्रिया नस्ती खोजें नहीं मिल रही और अब वैक्सीन का तीसरा डोज एक घोषणा मात्र से लग रहा है विश्व के जिन देशों में तीसरी डोज को इस्तेमाल किया गया वहां पर पहली दो डोज से भिन्न वैक्सीन तीसरी डोज के रूप में उपयोग की गई। उन सब से हटकर हमारे यहां वही व्यक्ति तीसरी डोज में भी ली गई जिसकी पूर्व में दो डोज लगी थी। लगता है जिन्हें इन सब चीजों पर प्रश्न करने चाहिए वह जाने क्यों खामोश बैठ गए या स्वयं को गाय बछड़े मांग बैठे।