24 HNBC News
24hnbc दुर्ग जेलर के घर पर हमला जान से मारने की मिली धमकी
Thursday, 14 Jul 2022 00:00 am
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
दुर्ग । आज13 जुलाई की रात लगभग 3:00 बजे दुर्ग जेल के जेलर अशोक साव के घर अपराधिक तत्वों द्वारा घर पर हमला किया गया। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया धारदार चाकू द्वारा खिड़की तोड़कर घर में घुसने का भी प्रयास किया गया तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई। जानकारी के अनुसार 27 मई की रात सेवक राम साहू जेल मुख्य पहरी ड्यूटी कर रात घर जा रहे थे तो कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा उन पर हमला कर हाथ पैर तोड़ दिया गया इस प्रकार उन्हें अधमरा कर फेंक दिया गया बाद में अपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी हुई फिर बेल आउट हो गए। इस घटना की सूचना सुपरिटेंडेंट को दिया गया तत्पश्चात पुलिस को सूचित की गई कार्यवाही की जा रही है।