24 HNBC News
24hnbc ज़ी न्यूज का डीएनए फसा कानूनी मसले में
Friday, 01 Jul 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। ज़ी न्यूज के डीएनए कार्यक्रम में एक बड़ी गलती हो गई और कांग्रेसी नेताओं ने चैनल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही का मन बना लिया है। असल में जी न्यूज से जो गलती हुई है वह कुछ इस तरह है। सांसद वायनाड राहुल गांधी ने एस एफ आई कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हीं के संसदीय क्षेत्र के कार्यालय में तोड़फोड़ को लेकर बयान दिया कहा मैं उन्हें बच्चा समझता हूं उन्होंने यह अच्छा नहीं किया लड़कों ने गैर जिम्मेदाराना हरकत की है। इस बयान को जी न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो डीएनए में राहुल गांधी के वीडियो क्लिप को उदयपुर हत्याकांड से जोड़कर प्रसारित कर दिया शो के एंकर रोहित रंजन ने वॉइस ओवर में जोर शोर से कहा कन्हैया का बेरहमी से कत्ल करने वाले को राहुल गांधी बच्चा बता रहे हैं। चैनल ने शनिवार सुबह माफी मांग ली और इसे मानवीय भूल बता दिया खेद जता दिया। कांग्रेस इस पूरे मुद्दे को लेकर कोर्ट जाने का मन बना लिया है। पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार की पत्रकार वार्ता में इस बाबत साफ इशारा कर दिया।