24hnbc प्रबंधकीय क्षमता से ओतप्रोत शिक्षकों को वापस क्यों नहीं बुलाता विभाग
Sunday, 29 May 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। बिलासपुर के शिक्षा विभाग को आज जब अपने सबसे योग्य और हुनरमंद शिक्षकों की आवश्यकता है तब उसे आउटसोर्सिंग के जरिए आत्मानंद के लिए इंटरव्यू करना पड़ रहा है। जबकि कुछ माह पूर्व कलेक्टर ने स्पष्ट आदेश दिया था कि 15 दिन के भीतर शिक्षा विभाग से किसी भी विभाग में जिस किसी की भी नियुक्ति हुई है वह वापस अपने मूल विभाग आए किंतु ऐसा हुआ नहीं. ..... 3 साल तक पूरे प्रदेश में कोविड-19 ने शिक्षा का स्ट्रक्चर बिगाड़ दिया है। क्लासरूम शिक्षा का स्तर हद से नीचे जा चुका है सब जानते हैं कि पिछले 2 साल में बोर्ड परीक्षाओं के जो परिणाम आए हैं उनके पीछे का सच क्या है ऐसे में शिक्षा विभाग को चाहिए कि वह अपने योग्य शिक्षकों को वापस मूल विभाग बुलाए। इसमें कुछ शिक्षक ऐसे भी हैं जो वर्षों से जिला पंचायत में बड़ी योजनाओं का काम देख रहे हैं और उनकी प्रबंधन क्षमता पूर्व के मुकाबले कई गुना हो चुकी है ऐसे में यदि उन्हें जिला पंचायत से वापस शिक्षा विभाग में बुलाया जाएगा तो उनकी योग्यता का असली उपयोग, मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना आत्मानंद अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में बेहतर तरीके से हो सकेगा।