24 HNBC News
24hnbc 4 शिक्षकों की 1-1 वेतनवृद्धि रोकी गई
Thursday, 05 May 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
 
बिलासपुर। कर्तव्य के प्रति लापरवाही के आरोप में मस्तूरी ब्लॉक की दो स्कूलों के 4 शिक्षकों की एक-एक वेतन वृद्धि रोक दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने समस्या निवारण शिविरों में मिली शिकायतों की जांच में तथ्यों की पुष्टि होने पर वेतनवृद्धि रोकने की सज़ा दी है। प्रभावित शिक्षकों में लुतरा के प्रभारी प्रधान पाठक शरद यादव और देवगांव के शिक्षक अजय रात्रे, हरिशंकर डहरिया और चंद्रभूषण सिंह राठौर शामिल हैं। लुतरा के शिक्षक पर मध्यान्ह भोजन योजना में गड़बड़ी और देवगांव के तीनों शिक्षकों पर निरीक्षण के दौरान अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप लगे हैं। उन्हें भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं करने की 
चेतावनी भी दी गई है। सिविल सेवा आचरण नियम 1965 की प्रावधानों के अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी ने वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई की है।