24hnbc पीड़ित के अस्पष्ट बयान के कारण 307 के बाद भी और धारा जोड़ने में दिक्कत
Wednesday, 04 May 2022 18:00 pm
24 HNBC News
24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर । मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीघाट में नरेंद्र कश्यप के साथ सड़क पर हुई मारपीट के मामले में पीड़ित के बयान के आधार पर हत्या का प्रयास धारा 307 जोड़ी गई है किंतु आवेदक के बयान में अस्पष्टता के कारण अपहरण एवं अपराध में प्रयुक्त हुई गाड़ी की जब्ती का प्रकरण अभी भी छुटा हुआ है। पीड़ित का बयान मारपीट के बाद उसे गाड़ी में जबरदस्ती ले जाया गया तो ले जाने वाले की नियत क्या थी असल में मस्तूरी थाना क्षेत्र का दर्रीघाट क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से अपराधी, नशा कारोबारियों का गढ़ बन गया है। क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं होती है जिसने पुलिस ही उभय पक्षों के बीच समझौता करा देती है बाद में यही झगड़े बड़े हो जाते हैं । इस क्षेत्र में क्रेशर, पत्थर खदान, एनटीपीसी की ऐस निकासी मार्ग, ईट भट्ठा उद्योग, रेलवे का बड़ा लदान क्षेत्र जयरामनगर लगा होने के कारण दो नंबर के धंधे बड़ी संख्या में हो रहे हैं । स्थानीय दबंगों के द्वारा इसी सब के आड़ में अवैध वसूली भी हो रही है कुछ मामले में तो पुलिस संरक्षण के भी आरोप हैं इस बार का नरेंद्र कश्यप का मामला पहले सोशल मीडिया में उछला फिर पीड़ित ने बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचकर उपस्थित पत्रकारों को अपनी आपबीती बता दी तब पुलिस के उच्च अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच की पहल की।