24 HNBC News
24hnbc सड़क पर हो रही मार-पिटाई, अपराधिक तत्वों पर नहीं किसी का अंकुश
Monday, 02 May 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। यह फोटो उत्तरप्रदेश के थाना क्षेत्र की नहीं है यह मामला जिले के बाहर किसी थाने का भी नहीं है यह मामला है मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीघाट का घायल युवक का नाम नरेंद्र कश्यप है और पीटने के बाद बड़ी मुश्किलों से दुश्वारियां के बाद इसका एफआईआर दर्ज हुआ है। अब प्रयास यह हो रहा है की एक काउंटर भी दर्ज कर लिया जाए यह परंपरा बन गई है। पिछले कुछ माह से मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दर्रीघाट वह गांव है जो सुर्खियों में रहता है। मामला किसी के घर पर हमले का हो, या डकैती का, गांजा तस्करी का हो या अवैध शराब बिक्री का सरकारी जमीन पर नेताओं के कब्जे का हो या मिशन से अधिक जमीन भूमाफिया द्वारा बेच देने का हो, ऐसे कई मामलों में मस्तूरी थाने में अन्य थानों को पीछे छोड़ दिया है। कार्यवाही माथा देखकर होती है किसे आरोपी बनाना है, किसे मेहमान बनाना है, किसे मेजबान बनाना है । ऐसा नहीं है कि मस्तूरी थाना जिला मुख्यालय से इतनी दूर है कि वहां के हाल-चाल यहां नहीं पहुंचते खबर कौन सी लगेगी कौन सी छुप जाएगी यह मस्तूरी में ही तय हो जाता है। होली त्यौहार के समय भी कुछ गांव में कई राउंड मारपीट हुई लोग अस्पताल में भर्ती भी हुए तब भी एफआईआर लिखने में जानबूझकर खूब देर की गई । कांग्रेस के ही एक नेता का यहां तक कहना है भैया आम आदमी की छोड़ो हमारी रिपोर्ट तक नहीं लिखी जाती थाना कौन संचालित कर रहा है यह किसी को समझ नहीं आता।