24 HNBC News
24hnbc एलआईसी का बाजार मूल्यांकन 14 लाख करोड़ से घटकर 6 लाख करोड हो गया
Friday, 29 Apr 2022 18:00 pm
24 HNBC News

24 HNBC News

24hnbc.com
समाचार - बिलासपुर
बिलासपुर। आनन फानन एलआईसी में हिस्सा बेचने की बेकरारी अब जब सब तरफ से रुपए आना बंद हो रहा है तो भारत सरकार अपने सबसे बेशकीमती ब्रांड में से अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21 हजार करोड़ कमाना चाहती है। एलआईसी की ब्रांड वैल्यू के सामने यह रकम बहुत छोटी है किंतु जो सरकार बेच कर ही काम चला रही है उसके लिए 21 हजार करोड़ ही बड़ी बात है। आम भारतीय की बचत का जरिया बीमा आग्रह की वस्तु अब बाजार में बिकने खड़ी है। एलआईसी दुनिया के 10 बड़े ब्रांडों में शामिल है एशिया के मार्केट की बात करें तो यह 4 बड़े ब्रांडों में शामिल है। सरकार पहले आईपीओ के माध्यम से 10% हिस्सेदारी बेचना चाहती थी पर मार्केट में वह दम दिखाई नहीं दी उस समय कंपनी का बाजार मूल्य 12 से 14 लाख करोड़ आका गया । 10% हिस्सेदारी बेचना खुले बाजार में कठिन लगा तो 5% पर बात चली किंतु इसी बीच कंपनी का मूल्यांकन 14 लाख करोड़ से घटा अब तक यूक्रेन युद्ध भी शुरू हो चुका था 5% हिस्सेदारी बिकती तो 65 हजार करोड रुपए मिलना था सरकार ने फिर टारगेट बदला अब 3.5% की हिस्सेदारी बिक रही है और इसके लिए सेबी से विशेष अनुमति दी गई है क्योंकि नियम के मुताबिक 5% से कम की हिस्सेदारी नहीं बेची जा सकती। अब कंपनी का मूल्यांकन 14 लाख करोड़ से घटकर 6 लाख करोड़ हो गया है इस बीच में किसी भी भारतीय जीवन बीमा कंपनी का मूल्यांकन इस तरीके से नहीं घटा यह जरूर है कि जनवरी माह के बाद विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 16 बिलियन डॉलर से अधिक का फंड निकाल लिया है।